आखिर क्या था मकसद: फोर्ट विलियम के पास ड्रोन उड़ाने पर दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

By: Aug 12th, 2022 1:18 pm

कोलकाता। कोलकाता में फोर्ट विलियम के पूर्वी कमान मुख्यालय के पास प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल पर ड्रोन उड़ाने के आरोपी दो बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बंगलादेशी नागरिकों पर गुरुवार को फोर्ट विलियम से लगभग 2.5 किलोमीटर दक्षिण में ब्रिटिश काल के स्मारक और उसके आसपास तस्वीरें लेने का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों की पहचान शिफत और जिल्लू रहमान के रूप में हुई है और उन्हें कोलकाता पुलिस को सौंप दिया गया है।

ड्यूटी पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने देखा कि दोनों गुरुवार दोपहर एक सुविधाजनक स्थान से ड्रोन उड़ा रहे थे, जो कानून के तहत प्रतिबंधित था। उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों के मकसद की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App