SMC शिक्षकों को बड़ी राहत, अक्तूबर में शुरू होगी NTT की भर्ती, जानिए कैबिनेट के अहम फैसले…

By: Sep 15th, 2022 4:21 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए है। सबसे अहम फैसला प्रदेश में एनटीटी भर्ती को लेकर है, जिसकी प्रक्रिया को अक्तूबर में हर हाल में शुरू किया जा रहा है।

प्रदेश में एनटीटी के कुल 4475 पद भरे जाने हैं, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। साथ ही इनकी सैलरी भी फिक्स कर दी है। एनटीटी को प्रतिमाह 10,800 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा एसएमसी शिक्षकों को भी कैबिनेट ने बड़ी राहत दी है। यह शिक्षक अरसे से स्थायी नीति और अन्य शिक्षकों की तरह लीव की मांग कर रहे थे। जिस पर मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि एसएमसी अध्यापकों को दस दिन की कैजुअल लीव दी जाएगाी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 सितंबर को मंडी के पडडल मैदान में होने वाली रैली को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुई है और फैसला लिया गया है कि रैली के दृष्टिगत आगामी 22 सितंबर को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जाएगीर।
कैबिनेट के फैसले अपडेट हो रहे हैं…जुड़े रहें दिव्य हिमाचल के साथ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App