डीसी बोले, जो भी संभव होगा करूंगा

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

उपायुक्त ने नयनादेवी के खाल टिब्बा में पहुंचकर सडक़ का लिया जायजा, लोगों को दिया आश्वासन

निजी संवाददाता- नयनादेवी
डिप्टी कमिश्नर पंकज राय ने बुधवार को खाल टिब्बा का दौरा किया। इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम ने प्राइमरी स्कूल में इंग्लिश मीडियम शुरू करने के लिए उपायुक्त पंकज राय को मांग पत्र भी सौंपा। आखिर लंबे समय से चल रहा गांव खाल-टिब्बा के लोगों को संघर्ष का परिणाम सामने आया तथा जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय ने अपने वादे के अनुसार मंगलवार शाम यहां की समीपी पंचायत सलोआ कि उस सडक़ का जायजा लिया, जहां पर कई दिनों से गांव के लोग संघर्ष करने पर उतारू थे। मंगलवार शाम जिला उपायुक्त पंकज राय ने गांव के लोगों के साथ रू-ब-रू हुए तथा उन्होंने कई दिनों से चल रही सडक़ की मांग को स्वयं परखा तथा उन्होंने पाया कि यहां पर सडक़ तो बनी थी, लेकिन पक्की बनना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर गांव के लोगों ने एक पहल वेलफेयर संस्था के मुख्य प्रवक्ता अजय शर्मा तथा अध्यक्ष चौधरी रत्न सिंह ने उपायुक्त पंकज राय का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें सडक़ की हालत बताई।

वहीं, उपायुक्त ने आश्वासन दिया था उनकी समस्या को पूरा करेंगे तथा जल्दी ही सडक़ का निर्माण होगा। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर पंकज राय ने खाल टिब्बा सडक़ को देखने के लिए निजी तौर पर एक दौरा किया। इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम देवी ने खाल टिब्बा प्राइमरी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम को शुरू के लिए डिप्टी कमिश्नर को मांगपत्र भी दिया। इसके ऊपर डिप्टी कमिश्नर ने उचित कदम उठाने का वादा किया। वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी संभव हो सका मैं इसके बारे में करूंगा। इस मौके पर ठाकुर रोशन लाल, सुरजीत सिंह, रहमत अली, मोहन सिंह, रामलोक व सोनिया मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App