शूलिनी माता मंदिर में भक्तों ने नवाया शीश

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

तीसरे नवरात्र पर मंदिर में लगी कतारें, माता की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

राजेंद्र सिंह- सोलन
नवरात्र के दिनों में सोलन शहर में रौनक दोगुणा बढ़ गई है। शहर में दिन भर लोगों की चहल-पहल बनी हुई है। इसी के साथ शूलिनी माता मंदिर में मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को तीसरे नवरात्र के अवसर पर भी मंदिर में पूरा दिन भक्तों का तांता लगा रहा। माता के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की कतारे मंदिर के प्रमुख द्वार से बाहर तक लगी देखी गई। माता के दर्शनों के लिए किसी भी प्रकार से अफरा-तफरी का माहौल पैदा न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है।

मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा एक एक कर भक्तों को माता के दर्शनों के लिए जाने दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। बता दे कि सोलन की अधिष्ठात्री शूलिनी माता के दरबार में माथा टेकने के लिए सोलन सहित दूर दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु हाजरी भरने पहुंचते हैं। मान्यता है कि शूलिनी माता अपने दरबार में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। अष्टमी के दिन मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने आने वाले श्रद्धालुओंं की संख्या में कई गुणा इजाफा होने की संभावना है। नवरात्र के उपलक्ष्य पर सोलन शहर के बाजारों में भी लोगों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। जिसके चलते शहर के चारों ओर माहौल रौनक भरा बना हुआ है। शहर के अप्पर बाजार, लोअर बाजार, मालरोड, कोटलानाला, गंज बाजार, लक्कड़ बाजार सहित सभी स्थानों पर लोगों की भरपूर चहल-पहल देखने को मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App