किशोरी में पशु औषधालय का उद्घाटन

By: Sep 20th, 2022 12:18 am

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने किया शुभारंभ, पंचायत भवन भी जनता के सुपुर्द

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया है। गावों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि गतिविधियों एवं सडक़ नेटवर्क को और मजबूत बनाने के साथ ही रोजगार सृजन और उद्यमिता को कल्याणकरी नीतियों के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री आज सोमवार को लाहुल-स्पीति जिला के उदयपुर मंडल की ग्राम पंचायत किशोरी में विकास की योजनाएं लोगों को समर्पित करने के उपरांत आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

पंचायत भवन तथा पशु औषधालय का किया शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 21.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी अपने कत्र्तव्यों व अधिकारों का सजगता से निर्वहन करें, विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ वे प्रदेश सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं को सूचीबद्ध कर अपने क्षेत्र के पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने में मदद करें। इसके उपरान्त तकनीकी शिक्षा मंत्री ने पशु औषधालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पशु औषधालय से किशोरी पंचायत के 10 गांव का पशुधन लाभान्वित होगा। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन की उपलब्धता के साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि काम की गति को तेज रखा जाए ताकि निर्धारित समय पर सभी लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि विकास का लाभ गरीब और वंचित वर्गों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेशभर में व्यावसायिक शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थान खोले गये हैं। इसके उपरांत मंत्री ने किशोरी में लोगों की समस्याएं सुनीं व अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर टीएसी मेंबर शमशेर सिंह, रविंदर यादव, नायब तहसीलदार शांता कुमार, जिला पंचायत अधिकारी संजय, उपनिदेशक पशु पालन गणेश आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App