पंचायतों में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ें प्रतिनिधि

By: Sep 24th, 2022 12:56 am

गगल पंचायतघर में बैठक के दौरान डीएसपी ने किया आग्रह, पुलिस करेगी सहयोग

नगर संवाददाता- गगल
गगल पुलिस थाना और इस थाने के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से गगल पंचायत घर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने की । उन्होंने समस्त पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी पंचायतों में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में पुलिस भी उनका सहयोग करेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी पंचायतों को नशामुक्त पंचायत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यातायात के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को भी बताया कि यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूक करने का अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव के नाबालिग युवकों को वाहन न चलाने के लिए उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा।

उन्होंने ग्राम पंचायतों में बिना पंजीकरण के रहने वाले किराएदारों को भी बिना पंजीकरण के कमरा किराए पर न दें। उन्होंने फेरी लगाने वालों को भी बिना पंजीकरण के गांव में न घूमने दें। इसमे गांववासियों का भी फर्ज बनता है कि वह भी इन फेरी वालों से पूछताछ कर सकते है। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले फेरी वाले अपने प्रदेश में अपराधी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि गांववासियों, पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को साथ मिलकर इन समस्याओं को दूर करना है। इस अवसर पर थाना प्रभारी कल्याण सिंह, गगल पंचायत प्रधान रेणु पठानिया, मंदल, प्रधान रणजीत सिंह उपप्रधान राकेश, बैदी प्रधान हरमिंद्र सिंह, ढगवार प्रधान शुषमा, सलोल उपप्रधान कल्पना भंडारी, शमीरपुर खास प्रधान गुरचरण सिंह, प्रधान सुभाष, मुख्तयार खान, मनेड प्रधान मलकीत सिंह व अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App