सौ मीटर व्हीलचेयर दौड़ में सुनील रहे प्रथम

By: Sep 25th, 2022 12:55 am

ऐतिहासिक चौगान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स पैरा स्पोट्र्स मीट का समापन, मुख्यातिथि ने नवाजे विजेता दिव्यांग खिलाड़ी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा
ऐतिहासिक चौगान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स पैरा स्पोट्र्स मीट का समापन हो गया। समापन मौके पर शहर के सर्राफा कारोबारी सतनाम ग्रोवर ने बतौर मुख्यातिथि जबकि हिमालयन ग्रामीण निधि लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुरेश ठाकुर ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने पैरा स्पोट्र्स के विभिन्न मुकाबलों के विजेता व उपविजेता दिव्यांग खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पैरा स्पोट्र्स की टी- 45 श्रेणी की दो सौ मीटर दौड़ में शैलेंद्र पहले, मोहम्मद इकबाल दूसरे व वरुण राणा तीसरे स्थान पर रहे। टी- 47 दो सौ मीटर दौड़ में पवन कुमार ने पहला व लखन कांत ने दूसरा स्थान पाया। टी-13 लो विजन के दो सौ मीटर दौड़ मुकाबले में मुनीष कुमार प्रथम व विपन सेन द्वितीय रहे। टी- 42 व 43 चार सौ मीटर दौड़ में सलीम पहले, अयूब खान दूसरे व राहुल तीसरे स्थान पर रहा। व्हीलचेयर दौड़ में सुनील कुमार पहले, रवि कुमार दूसरे, अमित कुमार तीसरे व रज्जाक मोहम्मद चौथे स्थान पर रहा।

सौ मीटर व्हीलचेयर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व रवि कुमार तृतीय रहे। सौ मीटर टी-42 श्रेणी में सलीम पहले, राहुल दूसरे व अयूब खान तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर टी-43, 47 में पंकज प्रथम, पवन द्वितीय व लखनकांत तृतीय रहे। सौ मीटर टी- 46 में शैलेेंद्र पहले, इकबाल दूसरे व वरुण राणा तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर टी- 44 में सोनू विजेता व अजय कुमार उपविजेता रहे। सौ मीटर टी-13 में मनीष प्रथम व साहिल द्वितीय रहा। सौ मीटर हीयरिंग इंपेयरड श्रेणी में दीपक पहले, हरीश शर्मा दूसरे व विपन सेन तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो श्रेणी टी-42, 43 व 44 में अयूब खान पहले, मनीष कुमार दूसरे व योगराज तीसरे स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो व्हीलचेयर मुकाबले में सुनील कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व रज्जाक मोहम्मद तृतीय रहा। सोलह मीटर दौड टी- 13 में साहिल कुमार और टी- 42 में सलीम विजेता रहा।
पैरा स्पोट्र्स के संस्थापक एवं एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार ने बताया कि दो दिवसीय पैरा स्पोट्र्स में जिला के विभिन्न हिस्सों के करीब पचास दिव्यांग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। पैरा स्पोट्र्स के सफल आयोजन में टीम चंबा वैली, आरएस फोटोग्राफी, युवक मंडल करूंईंगला व नेहरू युवा केंद्र ने सहयोगी संस्था की भूमिका निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App