कीह में सम्मेलन भवन जनता के हवाले

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन, एक करोड़ 50 लाख से हुआ निर्माण, प्रतीक्षालय कक्ष भी जनता के सुपुर्द

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-काजा
हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय दो दिवसीय स्पीति दौरे के दौरान लोगों की जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कीह गांव में एक करोड़ 50 लाख की धनराशि से निर्मित सम्मेलन भवन एवं प्रतीक्षालय कक्ष का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस भवन के बनने से चार पंचायतों को लाभ होगा। इसके साथ ही 20 लाख रुपए की राशि से निर्मित काजा टैक्सी आपरेटर यूनियन के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। काजा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 21 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डा, रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना गांव वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जहां पर्यावरण को सहजने के लिए योजना मददगार है। अब लोगों को घर का चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल की फ्री सुविधा दी जा रही है। साडा की बैठक कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें साडा के कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, पलजोर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App