विधानसभा चुनावों के लिए कस लें कमर

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

ऊना में भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बोले सतपाल सत्ती, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बनाई रणनीति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय के जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रुप से उपस्थित रहे। जबकि बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की। पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा व जिला प्रभारी विनोद ठाकुर ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जबकि विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्तूबर को बिलासपुर जिला में प्रस्तावित दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई गई। इस मौके पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में बिलासपुर में उनका भव्य स्वागत होगा और जिला से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए बिलासपुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का लोकार्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं।

सतपाल सत्ती ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी केंद्र से कई बड़े नेता हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आने वाले हैं, उन तमाम दौरों को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं विभिन्न कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस लें। भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है और प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास किया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नीति है ना ही नेता कांग्रेस के अंदर इस वक्त भगदड़ मची हुई है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज, नवीन पुरी कुलदीप संधू, जिला सचिव राजिंद्र मलांगड़, मास्टर रामचंद्र, नरेंद्र राणा, कुसुम लता, हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी यशपाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयदेव खट्टा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सुरम सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष कमल सैणी, हरोली मंडल अध्यक्ष गुरविंदर गोल्डी, गगरेट मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, चिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कुटलैहड़ मडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, और मंडलों के महामंत्री, मोर्चे और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App