छात्राओं की अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

सरकाघाट में विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने किया शुभारंभ, 900 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

निजी संवाददाता-सरकाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के खेल मैदान में बुधवार को चार दिवसीय अंडर-14 छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया। शिक्षा विभाग के शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा, सहायक निदेशक खेल अतुल कटोच व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुशील बन्याल ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 900 सौ छात्राएं भाग ले रही है और खेलों का कामयाब करने के लिए 300 अधिकारी नियुक्त किए गए और 80 ओएसडी खेलों पर नजर रखेंगे।

इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, हैंडबाल, रेसलिंग, बास्केटबॉल आदि सभी खेलों में यह छात्राएं अपना हुनर दिखाएंगे। प्रधानाचार्य सुशील बन्याल ने मुख्यातिथि और उपस्थित मौहतवर लोगों को स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत करवाया। तदोपरांत संगीत अध्यापक संजय कुमार के सहयोग से स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, खेलें हमारे लिए हार जीत कोई मायने नहीं रखती हैं, बल्कि हमें आपस भाइचार बनाए रखना और आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बच्चों को विजयी होने का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से शशिकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुभाष सोनी, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, जगदीश ठाकुर, शेषराम, जीवन कुमार, जिला खेल प्रभारी मंडी प्रवीण गुलेरिया तथा 12 जिलों के खेल प्रभारी व सहयोगी शारीरिक शिक्षक रोहित परमार परेड कमांडर सीआर यादव, राजेश डोगरा मंच संचालक देवदत्त प्रेमी व शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App