वीरेंद्र कंवर आज घनेती पुल की रखेंगे आधारशिला

By: Sep 30th, 2022 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार 30 सितंबर को प्रात: 9 बजे जल शक्ति विभाग रेस्ट हाउस थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे। तदपश्चात प्रात: 11 बजे लिंक रोड दोबड़, दोबड़ अप्परला गांव में पंचवटी, लिंक रोड़ मुख्य सडक़ बेदीघाट से डैम व ग्राम पंचायत धनेत के नलवाड़ी गांव में पंचवटी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा घनेती पुल व चपलाह डैम से फ्लो सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कंवर पहली अक्तूबर को प्रात: 9 बजे जल शक्ति विभाग रेस्ट हाउस थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे। तदपश्चात प्रात: 11 बजे चुराड़ी में कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2 बजे बोहरू से ऑलिंडा एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाएंगे तथा ग्राम पंचायत बोहरू के अपग्रेडेशन और कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App