वीरेंद्र कंवर आज घनेती पुल की रखेंगे आधारशिला
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार 30 सितंबर को प्रात: 9 बजे जल शक्ति विभाग रेस्ट हाउस थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे। तदपश्चात प्रात: 11 बजे लिंक रोड दोबड़, दोबड़ अप्परला गांव में पंचवटी, लिंक रोड़ मुख्य सडक़ बेदीघाट से डैम व ग्राम पंचायत धनेत के नलवाड़ी गांव में पंचवटी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा घनेती पुल व चपलाह डैम से फ्लो सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कंवर पहली अक्तूबर को प्रात: 9 बजे जल शक्ति विभाग रेस्ट हाउस थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे। तदपश्चात प्रात: 11 बजे चुराड़ी में कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2 बजे बोहरू से ऑलिंडा एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाएंगे तथा ग्राम पंचायत बोहरू के अपग्रेडेशन और कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।