वाह! रावी नदी पर परेल में बना नया पुल

By: Sep 29th, 2022 12:20 am

125 पंचायतों के लोगों को नहीं करना पड़ेगा तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफर, अक्तूबर में होगी गाडिय़ों की आवाजाही

दीपक शर्मा-चंबा
जिला चंबा की अब 125 पंचायतों के लोगों को तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। परेल के पास रावी नदी पर ढहे पुल के स्थान पर लोक निर्माण विभाग ने नया पुल तैयार कर दिया है। पुल का 91 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। अक्तूबर में पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया जाएगा। इस पुल के बनने से मेडिकल कालेज चंबा का नया भवन सीधे एनएच से जुड़ जाएगा। नए भवन से यदि किसी मरीज को टांडा रैफर किया जाता है तो उसे वाया बालू जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरोल से सीधे परेल होते हुए रोगी वाहन टांडा या पठानकोट की तरफ जा सकेंगे। इस स्टील पुल से तीन विधानसभा क्षेत्र चंबा, डलहौजी और चुराह की 125 पंचायतों के हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। इस 95 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर आठ से दस करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को अक्तूबर में पुल तैयार करने के आदेश दिए हैं। पुल का 25 मीटर भाग आरसीसी और 70 मीटर भाग स्टील से बनाया गया है। इस पुल की मजबूती का विशेष ध्यान रखा गया है। सुनील कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, देस राज, नरेश व संजू ने बताया कि परेल में रावी नदी पर बना पुल 19 अक्तूबर 2017 को गिर गया था। पुल टूटने से लोग परेशान थे। इससे इनके कामकाज पर भी काफी असर पड़ा था। सिद्धपुरा के कई लोग रोजी.रोटी कमाने के लिए परेल, उदयपुर, भनौता, चनेड़, सरू, कोहलड़ी, साच और सुल्तानपुर जाते हैं। इसके लिए वाया बालू होकर पांच किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में नया पुल बनने से उन सभी लोगों को अपनी आजीविका कमाने में आसानी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App