मां चिंतपूर्णी के दर पहुंचे 25 हजार श्रद्धालु

By: Oct 3rd, 2022 12:20 am

दर्शनों के लिए मोगा धर्मशाला तक पहुंची डबल लाइन, भक्तों को मां के दीदार को करना पड़ा इंतजार

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन करने के लिए डबल लाइन मोगा धर्मशाला तक पहुंच चुकी थी। जिस कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए सुबह तीन बजे खोल दिए थे। मंदिर न्यास द्वारा धूप से बचने के लिए सडक़ पर टेंट लगाए हुए थे। वहीं जगह-जगह पानी पिलाने की व्यवस्था की गई थी। दर्शन करने के लिए लाइनें लगने के कारण मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहा।

रविवार को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मेले में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मे मोहन लाल और अवतार सिंह ने हर रोज लंगर संस्थाओं और होटलों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए मुख्य बाजार में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे। जिस कारण व्यवस्था थी चल रही थी। पांचवी और छठे नवरात्र के दो दिन में 18 लाख 58 हजार 744 मंदिर न्यास को को चढ़ावे के दौरान प्राप्त हुए हैं। जानकारी लेखा अधिकारी शमी राज ने कहा कि पहले छह दिनों में मंदिर न्यास को 50 लाख का चढ़ावा चिंतपूर्णी मंदिर न्यास को श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा प्राप्त हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App