1113 बेटियों की शादी को 3.41 करोड़ की मदद

By: Oct 6th, 2022 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बेटियों की शादी में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के साथ-साथ शगुन योजना को शुरूआत की है। इन दो योजनाओं के माध्यम से जिला ऊना की 1113 बेटियों को शादी में आर्थिक सहायता के रुपए में 3.41 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला ऊना की 504 बेटियों को 2.56 करोड़ रुपए दिए गए, जबकि वर्ष 2022-23 में अब तक 128 बेटियों को 65.28 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।

इस वित्तीय वर्ष में धुंदला से नौ, ऊना से 48, अंब से 21, हरोली तथा गगरेट से 25 परिवारों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है। वहीं शगुन योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 329 पात्र परिवारों को बेटी की शादी के लिए 1.01 करोड़ रुपए दिए गए और वर्ष 2022-23 में अब तक 152 परिवारों को 47.12 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि मुख्मंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए की सहायता प्रदेश सरकार की ओर से दी जाती है। इन दोनों योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा अधिक जानकारी के लिए पात्र परिवार निकटतम सीडीपीओ कार्यालय में योजना के तहत आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App