ब्राजील चुनाव: लूला और बोल्सोनारो के बीच होगा रन ऑफ, 99.6% वोटिंग मशीनों की गिनती पूरी

By: Oct 3rd, 2022 10:28 am

ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा 30 अक्तूूबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले ‘रन ऑफ’ में हिस्सा लेंगे। सुपीरियर इलेक्टोरल कोर्ट (टीएसई) ने घोषणा करते हुए बताया कि लगभग 99.6 प्रतिशत वोटिंग मशीनों की गिनती का काम पूरा कर लिया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति लूला को 48.3 प्रतिशत वैध वोट मिले, जबकि बोल्सनारो के को 43.3 प्रतिशत मत मिले। इससे पहले दौर की जीत से दोनो वंचित हो गए। टीएसई के अध्यक्ष अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने इससे पूर्व कहा कहा था कि मतदान का दिन बिना किसी बड़ी घटना के सामान्य रूप से बीत गया। कुल 15 करोड़ 64 लाख मतदाता ब्राज़ीलियाई राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों, सीनेटरों और संघीय और राज्य के प्रतिनिधियों के चुनाव में मतदान करने के पात्र थे। ब्राजील के चुनावी कानून के अनुसार एक उम्मीदवार को पहले दौर में चुने जाने के लिए आधे से अधिक मत प्राप्त करना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App