चुनाव आयोग ने नियुक्त किए दो व्यय प्रेक्षक

By: Oct 20th, 2022 12:18 am

व्यय प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्चे पर की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला सिरमौर के लिए नियुक्त किए गए दो व्यय प्रेक्षक नाहन पहुंच चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से विद्या किशोर तथा जीके पती को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विद्या किशोर का मोबाइल नंबर 94591-73809 व 9969233444 है जो विधानसभा क्षेत्र 55-पच्छाद, 56 नाहन तथा 57 रेणुका में व्यय प्रेक्षक के तौर पर कार्य करेंगे, जबकि जीके पती का संपर्क नंबर 94593-13809 है और वह विधानसभा क्षेत्रों 58 पांवटा व 59 शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के व्यय की निगरानी करेंगे। व्यय प्रेक्षकों ने उपायुक्त कार्यालय चैंबर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उम्मीदवार द्वारा चुनाव के दौरान किए जाने वाले व्यय के संबंध में विस्तृत चर्चा की। व्यय प्रेक्षक विद्या किशोर ने कहा कि चुनाव एक अनोखा पर्व है जिसे संपन्न करवाने में सभी का सहयोग अपेक्षित रहता है।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को व्यय रजिस्टर लगाकर इसे हर रोज भरना होगा। यह रजिस्टर निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। व्यय का लेखा-जोखा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा। नामांकन की तिथि से उम्मीदवार द्वारा किया जाने वाला व्यय उसके खाते में जुडऩा शुरू हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आरके गौतम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय तथा नामांकन प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सलीम अहमद, बिनेश राणा व तुषार छेत्री, भारतीय जनता पार्टी से सुरेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता व अजय बंसल बैठक में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App