आज होगा एथनो बोटनिकल पार्क का शुभारंभ

By: Oct 2nd, 2022 12:45 am

कुटलैहड़ के अंदरौली में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे आगाज

नगर संवाददाता- ऊना
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अंदरौली में सात करोड़ से तैयार एथनो बोटनिकल पार्क आज जनता को समर्पित होगा। मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार को कुटलैहड़ दौरे के दौरान एथनो बोटनिकल पार्क का लोकार्पण करेंगे। पार्क में गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस, वॉटर एटीएम, शौचालयों के साथ-साथ पार्किंग की सुविधा भी होगी। यहां पर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी। वहीं एथनो बोटनिकल पार्क कुटलैहड़ में पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पर्यटकों की संख्या बढऩे से स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा एथनो पार्क में आने वाले पर्यटक क्षेत्र की प्राकृतिक सौंद्रर्य के साथ-साथ जल क्रीड़ाओं का भी आंनद ले पाएंगे। एथनो बोटनिकल पार्क तक सडक़ निर्माण भी किया गया है।

सडक़ निर्माण पर 23.62 लाख रुपए सडक़ निर्माण पर खर्च किए गए हैं। 12.94 लाख राशि व्यय करके एथनो बोटनिकल पार्क में स्मारिका शाप सह ग्रामीण मार्ट ब्लाक-ए बनाया गया है। इसके अलावा 12.94 लाख से स्मारिका शाप सह ग्रामीण मार्ट ब्लाक-बी तथा 12.94 लाख की लागत से स्वच्छता कैफे बनाया गया है। 14.98 लाख की लागत से पार्क में शौचालय कांप्लेक्स बनाए गए है। एथनो पार्क में ठोस कचरे का भी प्रबंधन किया गया है। इसके लिए 8.85 लाख से संग्रहण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाया गया है। पार्क में 13.09 लाख से किचन कांप्लेक्स, 11.73 लाख से मुख्य द्वार कांप्लेक्स तथा 18.53 लाख पार्क की चारदीवारी पर खर्च किए गए है। अंदरोली में बना एथनो बोटनिकल पार्क क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एथनो बोटनिकल पार्क बनने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App