चौरासी परिसर में करवाया जाएगा शांति महायज्ञ

By: Oct 2nd, 2022 12:45 am

शिवभूमि सेवादल खड़ामुख 19 अक्तूबर रात को चौरासी प्राचीन शिव मंदिर में करेगा नुआला

कार्यालय संवाददाता, भरमौर
शिवभूमि सेवादल खड़ामुख की बैठक शनिवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित शनिदेव मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवादल के अध्यक्ष योगराज ने की जबकि महासचिव कमलकांत समेत अन्य पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। बैठक में सेवादल ने मणिमहेश यात्रा के दौरान चौरासी परिसर में एक श्रद्धालु बच्ची की मौत होने पर शांति महायज्ञ करवाने का निर्णय लिया है। सेवादल ने 19 अक्तूबर रात को चौरासी परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नुआले का आयोजन करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा बैठक में सेवादल की विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। शिवभूमि सेवा दल खड़ामुख के महासचिव कमलकांत शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने चौरासी परिसर में हुई श्रद्धालु बच्ची की मौत पर दुख जताया। साथ ही सुझाव दिया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन होना चाहिए। इस पर सेवादल से सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 17 और 18 अक्तूबर को शिव मंदिर के प्रांगण में पाठ किया जाएगा, जबकि 19 अक्तूबर को दिन में महायज्ञ का आयोजन होगा।

इसी दिन रात को मंदिर में पांरपरिक पूजन शिव नुआले का भी आयोजन किया जाएगा। 20 अक्तूबर को सेवादल की ओर से चौरासी परिसर में भंडारा लगाया जाएगा। कमलकांत ने बताया कि चौरासी में आयोजित किए जाने वाले महायज्ञ में भरमौर स्थित शनिदेव मंदिर समिति का भी अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को सेवादल का स्थापना दिवस होगा और इसी के उपलक्ष्य में शिव पूजन नुआला और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सेवा दल संचालक संजय कुमार, उपाध्यक्ष बाली राम, सांस्कृतिक सलाहकार जयकर्ण पठानिया समेत सदस्यों में धीरज, चुन्नी लाल, मनोहर लाल, सुमन पंडित, राजेश शर्मा, शुभम नांगला, विवेक चाढक, पंकज शर्मा, राज कुमार, रजत शर्मा, हेमराज समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App