बडग़्रां पंचायत में आग लगने से दो मकान राख

By: Oct 31st, 2022 12:19 am

घर के अंदर मौजूद नहीं था कोई भी सदस्य, अंदर रखा सारा सामान भी जला, प्रशासन ने दी फौरी राहत

कार्यालय संवाददाता, भरमौर
उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत बडग़्रां के मोठू गांव में रविवार शाम को दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते घर के भीतर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। बहरहाल पंचायत की ओर से इस बावत उपमंडलीय प्रशासन को सूचना दे दी है। जिस पर प्रशासन ने पीडि़तों को नियमानुसार राहत प्रदान करने की बात कही है। ग्राम पंचायत बडग़्रां की प्रधान शुभा कुमारी ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को बडग़्रां पंचायत के मोठू गांव में जीत सिंह और नंद लाल दो भाइयों के संयुक्त मकान से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं। जिस वक्त आग लगी, उस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। लिहाजा मकान से उठती आग की लपटों को देखकर परिवार के सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

लकड़ी का मकान होने के चलते देखते ही देखते आग ने कंचन सिंह के मकान को भी अपनी जद में ले लिया। बताया जा रहा है कि सडक़ से उक्त गांव करीब दो किलोमीटर दूर है। लिहाजा यहां पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई। उधर, ग्राम पंचायत बडग़्रां की प्रधान शुभा देवी ने बताया कि घटना में मोठू गांव के जीत कुमार और नंद लाल पुत्र पूर्ण चंद का संयुक्त तीन मंजिला मकान और कंचन पुत्र मांगतू राम का एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बावत उपमंडलीय प्रशासन को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पीडि़तों का घर के भीतर रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। उन्हेांने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़तों को हुए नुक्सान की भरपाई कर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उधर, एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने कहा कि घटना में पीडि़तों को नियमानुसार फौरी राहत प्रदान कर दी है। पीडि़तों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App