नौजवान सीखेंगे जीवन उपयोगी अलग-अलग कौशल

By: Oct 1st, 2022 12:12 am

सीमा महाविद्यालय में सात दिवसीय कौशल विकास शिविर का शिविर का शुभारंभ,

स्टाफ रिपोर्टर – रोहडू
सीमा स्काउट्स द्वारा कनेक्ट टू कम्यूनिटी के अंतर्गत 7 दिवसीय कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ सीमा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं ग्रुप लीडर स्काउट्स डॉक्टर राय सिंह नेगी द्वारा किया गया। यह कार्यशाला 5 अक्तूबर तक चलेगी। सात दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स को विभिन्न जीवन उपयोगी कौशल जैसे प्राथमिक उपचार, जीवन रक्षक तकनीक, पायनियरिंग, साहसिक गतिविधियां, कैंपिंग एवं ट्रैकिंग इत्यादि गतिविधियों में निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीमा स्काउट्स द्वारा लगातर पिछले कुछ वर्षों से सीमा स्काउट्स कनेक्ट टू कम्यूनिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है, जिनका संचालन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया गया। सीमा स्काउट्स द्वारा अनेकों ऐसी मुहिम चलाई गई जिसके चलते सीमा स्काउट्स एवं सीमा महाविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। इसी संदर्भ में यह कार्यशाला युवक एवं युवतियों के सर्वांगीण विकास में एक संजीवनी बूटी सिद्ध होगी, ऐसा स्काउट्स का मानना है।

अधिक जानकारी सांझा करते हुए सहायक प्रशिक्षक आयुक्त भारत स्ककट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश डॉक्टर अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा स्काउट्स द्वारा पिछले समय में अनेक ऐसी मुहिम चलाई गई है, जिन्होंने युवक- युवतियों का मार्गदर्शन करके, समाज को एक बेहतर दिशा की ओर ले जाने के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अकसर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। लेकिन सीमा स्काउट्स द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त एवं निदेशक उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के अपार सहयोग के चलते इस कार्यशाला को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया है। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे प्रधानाचार्य सीमा महाविद्यालय डॉक्टर राय सिंह नेगी ने कहा कि महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स को इस तरह के कौशल प्रदान करने की सीमा स्काउट्स की यह मुहिम सराहनीय है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में भी इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन और बड़े स्तर पर किया जाएगा। साथ ही मुख्यातिथि द्वारा राज्यस्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर में समूचे प्रदेश भर में अव्वल रहे महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स को भी पुरुस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App