HP JOB: कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के भरे जाएंगे 270 खाली पद, आचार संहिता के बीच राहत

By: Nov 19th, 2022 5:12 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला। प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। लोक सेवा आयोग ने आचार संहिता के बीच कॉलेजों में भर्ती को मंजूरी दे दी है। कॉलेजों में खाली पड़े 270 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर पिछले काफी समय से भर्ती का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे थे।

अब इन पदों को भरा जाएगा। इसके लिए शेडयूल भी जारी हो चुका है। अब 27 नवंबर से अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट हो रहे है। लोक सेवा आयोग ने इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

किस विषय के लिए कितनी पोस्ट
कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के हिंदी सब्जेक्ट के लिए 30 पद, इकोनोमिक्स के लिए 39 पद, राजनीतिक विज्ञान के लिए 47 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर जियोग्राफी के 12, संस्कृत के 17, केमिस्ट्री के 37, अंग्रेजी के 50 और हिस्ट्री के 37 पद भरे जाने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App