नॉर्थन एफसी ने जीता मैच
ऊना में अंडर-17 फुटबाल लीग चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने जमकर बहााय पसीना
नगर संवाददाता- ऊना
हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन द्वारा ऊना जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में अंडर-17 फुटबाल लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ग की यह पहली प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है। इसमें जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियां सिखाने के साथ साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से करीब 8 क्लबों की टीमें भाग ले रही हैं। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि अंडर 17 वर्ग में अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है। इसका खिलाडिय़ों को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
वहीं, इंदिरा गांधी खेल मैदान में चल रही अंडर-17 क्लब फुटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन चार मैच करवाए गए। चैंपियनशिप के दूसरे दिन का पहला मैच नॉर्दन एफसी और वेंगा बॉयज के बीच खेला गया। इसमें नॉर्थन एफसी ने एक तरफा खेलते हुए वेंगा बॉयज को 5-2 से पराजित किया। दूसरा मैच खड्ड बनाम गोलाजो के मध्य हुआ। खड्ड की टीम ने गोलाजो की टीम को एक-शून्य से पराजित किया। जबकि तीसरा मैच टैक्ट्रो एफसी बनाम साई कांगड़ा एफसी के बीच हुआ। टैक्ट्रो ने साई कांगड़ा को 6-0 से पराजित किया। अंतिम मैच हिमालयन एफसी किन्नौर और हिमाचल एफसी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक गोल करके मैच बराबरी पर खेला।