केलांग में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

उपायुक्त सुमित खिमटा ने मतदाता जागरूकता और प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार वाहन को केलांग मुख्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि यह वाहन लाहुल के विभिन्न मतदान केंद्रों तक निर्वाचन विभाग की गतिविधियां को उजागर करने के उद्देश्य को लेकर संदेश को प्रचारित व प्रसारित करेगा। इससे पूर्व उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र की उच्च परंपराओं को अक्षुण बनाए रखने, स्वतंत्र एवं निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी प्रिया नागटा, सहायक आयुक्त उपायुक्त डा. रोहित शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।