पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में किया जाए समाहित

By: Nov 2nd, 2022 12:17 am

पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर की त्रैमासिक बैठक में सरकार से की मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर की त्रैमासिक बैठक एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश दिनेश की अध्यक्षता में एनजीओ भवन बिलासपुर में संपन्न हुई, जिसमें जिला के सभी खंडों, शहरी इकाइयों व अन्य इकाइयों के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे। साथ ही जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश महासचिव ठाकुर हुकम सिंह और मुख्य सलाहकार जेके नड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम वंदेमातरम गायन के बाद दिवंगत पेंशनर्ज की आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट तक मौन रखा गया। तत्पश्चात मंच संचालक राम प्रकाश शर्मा ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान पेंशनर्ज की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं में बीरबल धीमान, लेख राम शर्मा, डीआर चौहान, जसवंत चंदेल, देवेश्वर गौतम, गोपाल शर्मा, जय कृष्ण शर्मा, लेख राम कौंडल, श्याम लाल कौंडल, नरेश सोहड़, सोहन लाल कौंडल, ओपी गर्ग, बाबू राम गौतम, जेके नड्डा और कमलेश चंदेल ने प्रदेश सरकार द्वारा गत जेसीसी की बैठक में पेंशनर्ज की अधिकतर मांगें स्वीकार करने पर आभार प्रकट किया।

सरकार से यह मांग की गई कि जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनर्ज के छठे वेतन आयोग के तहत पेंशन निर्धारण के मामलों को एजी से शीघ्र स्वीकृत करवाया जाए। फिक्स चिकित्सा भत्ता में वृद्धि के साथ-साथ ओपन या फिक्स चिकित्सा भत्ता लेने के लिए ऑपशन की शीघ्र अधिसूचना जारी करने, जनवरी 2022 व जुलाई 2022 से बढ़ी महंगाई भत्ते की दो किश्तों क्रमश: तीन व चार प्रतिशत की भी शीघ्र घोषणा करने तथा निकट भविष्य में पांच, दस व 15 प्रतिशत पेंशन भत्ते को मूल पेेंशन में समाहित करने की मांग की गई। प्रदेश महासचिव ठाकुर हुकम सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम पेंशनर्ज हित के लिए प्रयासरत हैं और जेसीसी की बैठक में सरकार का रूख पेंशनर्ज के प्रति बहुत सकारात्मक है। अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष जगदीश दिनेश ने कहा कि जिला कार्यकारिणी ने पेंशनर्ज की अधिकतर मांगें स्वीकृत होने पर प्रदेश सरकार के प्रति ध्वनि मत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया तथा सरकार व प्रशासन से स्वीकृत मांगों को शीघ्र धरातल पर मूर्त रूप देने का आग्रह किया। इस मौके पर विजय सिंह चंदेल, दलीप ठाकुर, तारा चंदेल, प्रेम सिंह चंदेल, प्रेम लाल ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, राम चंद ठाकुर, सदा राम ठाकुर, सीता राम शर्मा, जसवंत धीमान, नंदलाल राही, इंद्र सिंह ढटवालिया, नसीब सिंह, राम लाल चंदेल, संत राम कश्यप, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप, भराड़ी से जयसवाल, बालक राम व बाहू राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App