बटसेरी में होनहारों को बांटे इनाम

By: Nov 27th, 2022 12:55 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से जमाया रंग

हरि सिंह नेगी -सांगला
किन्नौर जिले के वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला बटसेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान बटसेरी प्रदीप नेगी और उपप्रधान चंद्रीका नेगी ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत किया मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को आगें बढ़ाया। इसके बाद स्कूली छात्र -छात्राओं के द्वारा एक के बाद किन्नौरी, पहाडी, फिल्मी और नेपाली रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा। आकृति, लक्षीता, संचीता, ज्योति, करिश्मा,एनजल, विद्या आदि सहेलियों ने किन्नौरी गीत सीलाचो नाथपा, पाटाने चू नालचे, आंग फायूलो इ देषांग नामंग ली बोसेरिंग, सीला बोसेरिंग, टुक्पा लाटू सहित कई अन्य किन्नौरी गाने गाकर फोक्डांस प्रस्तुत किया वही संचीता, आकृति, विद्या, ज्योति , लक्षीता आदि ने पहाडी नाटी दोहडू धोए बोलो डुगें नालूए ,ओ भांकी चन्द्रा,रोहडू जाना मेरी आमीए इननी बढियां तू कुरता लानदी सहित कई अन्य किन्नौरी व पहाडी नाटीयों की रंगारंग प्रस्ततीयों से खूब समा बांध कर समारोह में उपस्थित लोगों का मनोरजन करवाया। प्रधानाचार्य संदीप नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी। बेस्ट ब्वाय अर्थव नेगी रहा जबकि बेस्ट गर्ल बारहवी कक्षा की ही लक्षीता रही, । इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष राधा कृंष्ण नेगी, अन्य सदस्य ओम प्रभा नेगी, रविषा नेगी,चन्दा, पवन कुमार नेगी, देव कुन्ती नेगी, आषा नेगी, सोबन देवी नेगी सहित अन्य अध्यापक बलदेव नेगी, सतेन्द्र नेगी, विजय लक्ष्मी नेगी, सुलेखा नेगी, सुनीता नेगी, दीपीका नेगी, भावना नेगी, डिम्पल नेगी,देवकी नंद, राजीव कुमार सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। …(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App