हादसों को न्योता…. ऊना में सडक़ किनारे, गहरे नाले
ऊना-पुराना होशियारपुर मार्ग पर पुराना बस अडडा से लेकर लालसिंगी पुल तक सडक़ के दोनों और गहरे नाले होने से लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना; नालों पर न रेलिंग व स्लैब नहीं होने से आए दिन हो रहे हादसे, स्थानीय दुकानदारों सडक़ के दोनों और स्लैब डालने या रैलिंग लगाने की उठाई मांग
सुधीर चौधरी- ऊना
ऊना-पुराना होशियारपुर मार्ग पर पुराना बस अडडा से लेकर लालसिंगी पुल तक सडक़ के दोनों और गहरे नाले हर समय हादसों को न्यौता दे रहे हैं। सडक़ किनारे दोनों छोर पर नाले काफी गहरे हैं। उक्त सडक़ पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। उक्त स्थान पर कई सडक़ हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने भी पुराना बस अडडा से लेकर लालसिंगी पुल तक सडक़ के दोनों और नालों पर कंकरीट की स्लैब डालने या रैलिंग लगाने की मांग उठाई है। बताते चले कि लालसिंगी पुल के पास नालों की गहराई 10 से 12 फीट तक है। उक्त मार्ग पर सडक़ तो पूरी तरह से चकाचक है, लेकिन नालों पर रैलिंग न होने से कई बार वाहन चालक इसमें गिरकर गंभीर रुप से चोटिल हो चुके है। करीब डेढ़ वर्ष पहले एक कार चालक इस नाले में गिर गया था। जिसमें कार सवारों को गहरी चोटें आई थी। स्थानीय दुकानदारों ने काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला था इसके अलावा पुल के समीप कई बाईक्स सवार गिर चुके हैं। एक मर्तबा स्थानीय दुकानदार गहरे नाले में बाइक सहित गिर गया था।
जिसे प्रवासी लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। वहीं एक प्रवासी भी इस नाले में गिरकर गंभीर रुप से चोटिल हो गया था। नाले की गहराई काफी होने के चलते उक्त प्रवासी भयंकर सर्दी के दिनों में पूरी रात नाले में रहा था। सुबह जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे बाहर निकाला गया। स्थानीय दुकानदारों रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य ने कहा कि सडक़ के दोनों और गहरे नाले बनाए गए हैं। उक्त नालों को स्लैब डालकर कवर नहीं किया गया है। न ही सडक़ के साथ रैलिंग लगाई गई है। नालों के ऊपर घास उग जाने के कारण कई बाहर बाहरी लोगों को आभास नहीं होता है कि यहां गहरे नाले है। जिसके चलते वह इसमें गिरकर चोटिल हो जाते है। दुकानदारों ने कहा कि संबंधित विभाग इन नालों पर स्लैब डाले या रैलिंग लगाएं, ताकि इन नालों में गिरकर कोई हादसों का शिकार न हो। एचडीएम
मौके में जाकर किया जाएगा निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ई. गोविंद ठाकुर ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। चुनाव आचार सहिंता हटते ही इस दिशा में कदम उठाएं जाएंगे। मौका पर जाकर निरीक्षण भी किया जाएगा। नालों पर स्लैब या रैलिंग लगाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।