ऊना कालेज में नारेबाजी

By: Nov 26th, 2022 12:18 am

खराब परीक्षा परिणाम को लेकर बिफरी एबीवीपी, जमकर किया प्रदर्शन

सिटी रिपोर्टर- ऊना
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गलत परीक्षा परिणाम आने से अब छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी चितिंत हैं कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर क्या होगा।

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को आरोप है कि यूनिवर्सिटी के पहले परिणाम में बच्चों को पास दिखाया गया था तो दूसरी बार अपडेट किए गए परिणाम में बच्चों को फेल कर दिया गया। विद्यार्थियों में स्मृति, शीतल, राहुल, राजन, सुशील इत्यादि का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 21 नवंबर को जारी किए गए रिजल्ट में जहां छात्र-छात्राओं को पास दिखाया गया था वहीं चार दिन के भीतर अपडेट किए गए रिजल्ट में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जो छात्र-छात्राएं जमा दो की परीक्षा में 80 से 85 फीसदी अंक लेकर आए हैं उन्हें भी फेल कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके खराब परिणाम से अभिभावक भी परेशानी में हैं। वहीं, यदि जल्द ही इस मामले में छात्र हित को ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ही होगी। वहीं इस बारे में कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य दर्शन धीमान का कहना है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App