रिकांगपिओ में नवाजे एमपीडब्ल्यू

By: Dec 23rd, 2022 12:55 am

चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, आशा वर्कर को मिलेगी ट्रेनिंग
दिव्य हिमाचल ब्यूूरो -रिकांगपीओ
यहां एमपीडब्लू का चार दिवसीय कान, नाक, गला व सामान्य आपातकालीन सीआरपी प्रशिक्षण का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डा रोशन लाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सामान्य आपातकालीन के वक्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसलिए यह प्रशिक्षण करवाई गई ताकि लोगों को एक्सीडेंट,घायल होने पर, करंट लगने या हार्ट स्ट्रोक पडऩे पर स्पॉट पर ही सीपीआर दे सके। उन्होंने कहा कि एमईआईओ हेमलता व स्वास्थ्य शिक्षक सुभाष नेगी ने चार दिनों में विस्तारपूर्वक प्रेक्टिकल डेमो देकर जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित एमपीडब्ल्यू को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया।

इस प्रकार का प्रक्षिक्षण खंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा। सीपीआर एक आपातकालीन स्थिथि में उपयोग की जाने वाली प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की धडक़न व सांस रुक जाने पर प्रयोग की जाती है। सीपीआर में बेहोश व्यक्ति को सांसें दी जाती हैं ,जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है । सांस वापस आने तक या दिल की धडक़न सामान्य होने तक छाती को दबाया जाता है। इसे 30 बार करना होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App