चंबा में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता, जम्मू-कश्मीर में भी आया जलजला

By: Dec 3rd, 2022 10:23 am

शिमला। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई जिलों में शक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। रिक्टर पैनामे पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।

भूकंप का केंद्र शिमला से लगभग 350 किलोमीटर दूर चंबा जिले के चौराह क्षेत्र के निकट 32.88 अक्षांश और 76.05 देशांतर और पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में भी महसूस किए गए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App