मातर पंचायत के भेड़ों में 124 लोगों की परखी सेहत

By: Dec 2nd, 2022 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
नाहन क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र मातर पंचायत के भेड़ों ग्राम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 124 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई दवाइयां मुफ्त वितरित की। शिविर के दौरान डाक्टर चेष्ठा ठाकुर में मरीजों की जांच की। यह स्वास्थ्य शिविर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। निर्मल हेल्थ सेंटर के चेयरमैन डा. एसके सबलोक ने बताया की विधानसभा क्षेत्र में डा. राजीव बिंदल के मार्गदर्शन में इन शिविरों का आयोजन पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है।

आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी कैंप लगाए जाएंगे । डाक्टर एसके सबलोक जो कि विधानसभा क्षेत्रों स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभारी हैं ने बताया कि गुरुवार के स्वास्थ्य शिवर में 124 लोगों का उपचार किया गया । शुक्रवार को रामपुर बंजारन में व तीन दिसंबर को भरपूर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App