चिंतपूर्णी मंदिर में मां के दर्शनों को लगी लंबी लाइनें

By: Dec 5th, 2022 12:10 am

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। मुख्य बाजार में तैनात किए गए गृह रक्षकों ने अपनी कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए व्यवस्थाएं बनाए रखी। रविवार को दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। चिंतपूर्णी से फर्जी सफाई कर्मचारियों के यहां से पलायन करने के बाद पर्स चोरी जेब कटने की घटनाओं की कोई भी शिकायत मंदिर कार्यालय में दर्ज नहीं हुई।

बाहरी राज्यों से जो चिंतपूर्णी में फर्जी सफाई कर्मचारी भीख मांगने का काम करते थे, यही लोग श्रद्धालुओं की जेबें काटने और चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। स्थानीय लोगों की माने तो बाहरी राज्यों से जो सफाई कर्मचारी कार्य करते थे उनकी कार्यप्रणाली हमेशा विवादों में रहती थी लेकिन मंदिर न्यास द्वारा जब से चिंतपूर्णी में आसपास के गांव के लोगों की भर्ती की गई है। मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने कहा कि मंदिर न्यास चिंतपूर्णी श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App