कुटोईर में नए ट्रांसफार्मर की दरकार

By: Dec 1st, 2022 12:45 am

सुरेश सूद-कुपवी,चौपाल
उपमंडल कुपवी की ग्राम पंचायत नौरा-बौरा के कुटोईर गांव में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। लोग इस मामले को ट्रांसफार्मर की ट्रांसफर की संज्ञा देते हुए जहां खूब चुटकियां ले रहे है, वहीं ग्रामीण बिजली की समस्या से परेशान है। लोगों का कहना है कि विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले तो सुने थे, परंतु बिजली बोर्ड ने विद्युत मंडल कुपवी के अंतर्गत कुटोईर गांव में लगे ट्रांसफार्मर की ही ट्रांसफर कर डाली है। बोर्ड का यह कारनामा क्षेत्र में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम पंचायत नौरा-बौरा के कुटोईर निवासी नैन सिंह, किरपा राम, मेला राम, ज्ञान सिंह, सुरेंद्र शर्मा एवं संत राम ने बताया कि गांव में बिजली की समस्या को हल करने के लिए एक साल पहले वर्ष 2021 में बोर्ड द्वारा एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जिसके बाद गांव की बिजली की समस्या हल भी हो गई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड ने जून 2022 में इस ट्रांसफार्मर को बिना किसी वजह से कुटोईर से उठा कर ग्राम पंचायत बांदल कफलाह के लुटकड़ी (चंजाह) में लगा दिया गया तथा इसके स्थान पर एक पुराना ट्रांसफार्मर कुटोईर में लगा दिया गया। कुटोईर में नए ट्रांसफार्मर की जगह पुराना ट्रांसफार्मर लगाने के बाद से गांव में आये दिन बिजली की समस्या के चलते लोगों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली की समस्या के चलते लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। उपरोक्त ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह इस विषय में बोर्ड के अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई की मांग कर चुके है, परंतु बोर्ड के अधिकारी इस मामले में टालमटोल भरा रवैय्या अपना कर उनकी मांग को अनसुना कर रहा है। उन्होंने बोर्ड उच्च प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुटोईर में नया ट्रांसफार्मर शीघ्रातिशीघ्र लगाया जाए। गांववासियों ने साथ ही बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि इस स्थान पर 15 दिन के अंदर पुन: नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो उन्हें मजबूरन माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाने से भी परहेज नहीं करेंगे।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App