क्रिसमस, नववर्ष पर डलहौजी में लागू रहेगी वन वे यातायात व्यवस्था

By: Dec 25th, 2022 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर — डलहौजी
क्रिसमस व नववर्ष सहित हिमपात के मद्देनजर डलहौजी में वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। इसके साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थलों के अलावा सडक़ किनारे यहां वहां छोटे-बड़े वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे। यह आदेश शनिवार को एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की ओर से पुलिस विभाग के अधिकारियों संग आयोजित बैठक के दौरान जारी किए गए हैं। उन्होंने साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश पुलिस कर्मचारियों को दिए। उन्होंने शहर के होटलों व अन्य स्थानों पर पानी की सप्लाई करने वाले वाहन रात दस बजे से सुबह के छह बजे तक ही चलाने के निर्देश वाटर टैंकर यूनियन को दिए गए हैं।

एसडीएम डलहौजी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पर्यटक व स्थानीय लोग टैक्सी यूनियन डलहौजी के मोबाइल नंबर 94187-17122, टैक्सी यूनियन बनीखेत के मोबाइल नंबर 94183-12343, होटल एसोसिएशन डलहौजी के मोबाइल नंबर 94594-96218, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 01899-242126 व प्रशासन के कंट्रोल नंबर 76508-10222 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App