सर्दियों में चोरों के निशाने पर शिमला

By: Dec 3rd, 2022 12:12 am

2021 में 69 और 2022 में 73 मामले दर्ज, पुलिस ने 77 प्रतिशत रिकवर किया चोरी का सामान

अमन वर्मा—शिमला
सर्दी के मौसम में शिमला शहर व आसपास के इलाकों में बढ़ रही चोरी व सेंधमारी की वारदातें बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में शिमला में स्कूल बंद होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों को चले जाते हैं। ऐसे में शातिर बंद मकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गौर हो कि शिमला जिला में पिछले साल 2021 में चोरी के 69 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 51 मामले सुलझाए गए हैं। पुलिस ने चोरी की इन वारदातों में 66.42 प्रतिशत सामान रिकवर किया है। वहीं, वर्ष 2022 में अब तक चोरी के 73 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 60 मामले सुलझाए गए हैं। पुलिस ने इसमें 77.71 प्रतिशत सामान रिकवर किया है। इसके अलावा पिछले साल शिमला जिला में सेंधमारी के 37 मामलों में 23 मामले सुलझाए गए। इसमें पुलिस ने 15.74 प्रतिशत सामान रिकवर किया है। शिमला जिला में इस साल में सेंधमारी के 43 मामलों में से 28 मामले सुलझाए गए हैं। पुलिस ने इनमेें 48 प्रतिशत सामान रिकवर किया है।

शिमला पुलिस ने चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है। शिमला पुलिस लगातार सेंधमारी व चोरी की घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रयासरत है। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने शहर व आसपास के क्षेत्र की जनता से अपील की है कि एडवाइजरी पर तुरंत प्रभाव से अमल करें और चोरी एवं सेंधमारी की घटनाओं को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अपने घर, दुकान एवं व्यवसायिक परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इसके अलावा अपने घरों, दुकान एवं अन्य व्यवसायिक परिसरों में एंटी थैफ्ट आलर्म लगाएं। अपने घरों, दुकानों एवं व्यवसायिक परिसरों में सेंसर लॉक लगाएं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि घरों से बाहर जाते समय अपने पड़ोसियों/रिश्तेदारों को बताएं और आपसी संपर्क बनाए रखें। पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कीमती गहनों एवं अन्य सामान आदि को बैंक लॉकर में रखेने के लिए कहा गया है। वहीं, घर के ताले व लॉकर की चाबी हमेशा अपने पास रखें। इसके अलावा अजनबी व्यक्तियों तथा संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें। किसी भी व्यक्ति को अपने मकान में किराएदार रखना तथा काम पर रखने से पहले पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं और अपने पास भी उसकी पूरी जानकारी जैसे आधार कार्ड , मोबाईल नंबर आदि रखना सुनिश्चित करें। जब भी आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो सोशल मिडिया पर अपनी लोकेशन व फोटो अपलोड न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App