हिमाचल में सामान्य हैं हालात; पर सैलानियों की आमद बिगाड़ न दे स्थिति, एडवाजरी जारी

By: Dec 23rd, 2022 11:57 am

शिमला। केंद्र सरकार के बाद हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। यह एडवाइजरी खासकर बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हिमाचल में अभी कोरोना की संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे है। यानी यहां पर अभी कोरोना को लेकर हालात सामान्य है।

रोजाना चार से पांच मरीज ही संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि इससे ज्यादा ठीक भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यहां आने वाले पर्यटकों को कोविड अनुरूपी व्यवहार अपनाने की अपील की। इसमें सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से दूरी बनाने के साथ मास्क पहनने की अपील की गई है। साथ ही विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड और मैन पॉवर तैनात करने के निर्देश भी दिए। कोरोना संदिग्ध मरीजों के रैपिड टेस्ट लेने की बजाय आरटीपीसीआर टेस्ट लेने को कहा गया है, ताकि संक्रमित मरीजों का सही से पता चल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App