आज अटल टनल रोहतांग में लगेगी सोनिया के नाम की पट्टिका
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
अटल टनल बनने के बाद से यहाँ सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका हटने के बाद से कांग्रेस लगातार पट्टिका न लगने को लेकर विरोध करती आई थी। वहीं, अब सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने पट्टिका लगाने के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ शिलान्यास पट्टिका लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है। प्रशासन ने शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका लगाने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अटल टनल रोहतांग से जुड़ी शिलान्यास पट्टिका लगाने की कवायद तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आदेश के बाद मनाली प्रशासन हरकत में आया है। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ शिलान्यास पट्टिका लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है। प्रशासन ने शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका लगाने की तैयारी कर ली है। उधर, शिलान्यास पट्टिका को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा फिर आमने-सामने हो गए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App