कुठेड़ प्रोजेक्ट के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन

By: Dec 3rd, 2022 12:20 am

मांगों को लेकर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन और सीटू ने वर्करों के हितों को लेकर बुलाई गेट मीटिंग

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन की संयुक्त समन्वय कमेटी और सीटू के आह्वान पर कुठेड़ प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू और सीटू जिला कमेटी ने परियोजना स्थल पर मजदूरों की मांगों को लेकर गेट मीटिंग के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों की मांगों और केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड के खिलाफ यूनियन के पदाधिकारियों एवं सीटू महासचिव सुदेश ठाकुर ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह समय मजदूर जमात व मजदूर आंदोलन के लिए चुनौती भरा समय है। और मजदूर जमात इसका डटकर मुकाबला करेगा।

उन्होंने कहा की जिला में मजदूर दोहरी लड़ाई लड़ रहा है एक लड़ाई श्रम कानूनों को लागू करने को लेकर अपने प्रबंधन के खिलाफ है। इसके अलावा सरकारों द्वारा श्रम कानूनों को बदलकर पूंजीपतियों के पक्ष में बनाने से आने वाले समय में मजदूरों का शोषण दमन बढ़ेगा और बंधुआ मजदूरी सरेआम करवाई जाएगी। जहां परियोजना में कार्यरत मजदूरों की मांगों की बात है वही ठेका प्रथा के चलते मजदूरों का उनका ठेकेदार बड़े पैमाने पर शोषण कर रहे हैं। यूनियन ने फैसला लिया है कि कंपनी प्रबंधन के साथ फिर से उनकी तमाम मुश्किलों व मांगों को उठाया जाएगा। और यदि कंपनी प्रबंधन उनकी मांगों पर जल्दी फैसला नहीं लेता है तो यूनियन मजबूरी में आंदोलन जैसा रास्ता अपनाने पर मजबूर होगी, जिसका जिम्मेदार स्वयं कंपनी प्रबंधन होगा। इस मौके पर कमेटी के प्रधान जीवन शर्मा, मदन पाल, तिलक राज व सुनील कुमार सहित काफी तादाद में मजदूर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App