दो दिन में 12 प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा

By: Jan 5th, 2023 12:18 am

तीनों व्यय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उम्मीदवार जमा करवा रहे पूरी डिटेल

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
दो दिन में जिला शिमला की आठ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े 50 प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जमा करवाया है। तीनों व्यय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करवाने लगे है। चुनावी खर्च के हिसाब देने के लिए सात जनवरी अंतिम तारीख मुकर्रर की गई है और दो दिनों में 12 प्रत्याशियों ने अपना ब्यौरा प्रस्तुत किया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जिला शिमला की आठ विधानसभा क्षेत्रों से किस्मत आजमाने वाले कुल 50 प्रत्याशियों में से अब तक 12 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवा दिया है। पहले दिन कुल सात, जबकि दूसरे दिन पांच प्रत्याशियों ने चुनाव में खर्च हुए धन का पूरा हिसाब दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को तीन निर्दलीय, तीन बहुजन समाज पार्टी तथा भाजपा के एक प्रत्याशी ने अपना चुनावी व्यय का ब्यौरा जमा करवाया, जबकि बुधवार को भाजपा के दो तथा बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी व निर्दलीय एक-एक उम्मीदवार ने अपना अकाउंट जमा करवा दिया है।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के अकाउंट को जमा करने की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन व्यय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अजहर जैन वयाल परमबथ, अखिलेश गुप्ता तथा सुनील किसन अगावने को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च का हिसाब देने की अंतिम तिथि सात जनवरी है। उम्मीदवारों द्वारा तैयार किए गए दैनिक खर्च रजिस्टर, कैश रजिस्टर तथा बैंक रजिस्टर का मिलान शेडो रजिस्टर के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों को सही ढंग से तैयार करने के लिए बचत भवन में निर्वाचन विभाग के अधिकारी, चुनाव के दौरान नियुक्त किए गए सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा अकाउंटिंग टीम के सदस्य उम्मीदवारों की मदद कर रहे है, जो सात जनवरी तक जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App