लाहुल-स्पीति की 128 सडक़ें बंद

By: Jan 24th, 2023 12:54 am

शिंकुला दर्रे की बहाली में जुटा है बीआरओ, काजा से लोसर तक यातायात सुचारू होने से लोगों को राहत

राजेश श्र्मा-मनाली
बीआरओ ने लाहुल-स्पीति की सभी सडक़ों को बहाल कर दिया है। लाहुल के अटल टनल से दारचा व तांदी से किलाड़ के नजदीक कडू नाले तक सडक़ बहाल की है तथा यातायात भी सुचारू है। जिला में पीडब्ल्यूडी विभाग की 177 सडक़ों में अभी 128 सडक़ें बंद चल रही हैं। लाहुल मंडल में 86 से 77, उदयपुर मंडल में 48 में से 38 जबकि स्पीति मंडल में 43 में से 20 सडक़ें अभी भी अवरुद्ध चल रही हैं। मौसम साफ होते ही अब पानी की आपूर्ति भी सुचारू हो गई है। गत 20 जनवरी को लाहुल में भारी जबकि स्पीति में हल्की बर्फबारी हुई थी। बीआरओ ने 21 जनवरी को ही जिला के सभी मुख्य मार्ग बहाल कर लिए थे।

स्पीति में काजा से लोसर तक यातायात सुचारू है जिससे लोगों को आवाजाही में राहत है, जबकि लाहुल घाटी में सडक़ें बहाल हैं, पानी व बर्फ जमने से फिसलन को देखते हुए फिलहाल फोर व्हील ड्राइव वाहनों की ही आवाजाही सुचारूहै। लाहुल-स्पीति उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि हिमपात के बाद अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन पटरी पर लौट आया है। मौसम साफ होते ही जिला में बंद सडक़ों की बहाली जारी है। दूसरी ओर बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि लाहुल घाटी के सभी मुख्य मार्ग बहाल हैं, जबकि शिंकुला दर्रे की बहाली जारी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App