47 दिन पूरे, नहीं निकला समाधान

By: Jan 30th, 2023 12:11 am

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
दाड़लाघाट में रविवार को ट्रक आपरेटरों के शांतिपूर्ण आंदोलन को 47 दिन पूरे हो गए हैं। फिलहाल समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ट्रक आपरेटरों 30 जनवरी सोमवार को दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसमें आंदोलन की अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश सरकार के सीपीएस संजय अवस्थी भी शरीक होंगे। रविवार को ट्रांसपोर्टरों की आक्रोश रैली अंबुजा गेट से शुरू हुई और बस स्टैंड पर रुकी। अदानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ऑपरेटरों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। अदानी मुर्दाबाद और ईंट से ईंट बजा देंगे जैसे नारे गूंजते रहे। आक्रोश रैली वापिस अंबुजा चौक पर पहुंची वहां बाघल लैंड लूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सोमवार को सभी ट्रांसपोर्ट सुबह 11 बजे बाघल लैंड लूजर सहकारी सभा के कार्यालय के गेट पर इकट्ठा होंगे।

वहां आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी ऑपरेटर्स की हाजरी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अगली रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। बैठक में सीपीएस संजय अवस्थी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 31 तारीख को मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में दाड़लाघाट के आपरेटरों को भी बुलाया जाए ताकि सभी आपरेटरों की समस्याओं का समाधान एक साथ हो सके। रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि फिलहाल हम सरकार के साथ हैं और सरकार भी अभी तक हमारे साथ खड़ी है। सरकार को इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रयास तेज करे ताकि स्थानीय लोगों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App