60 हजार जुर्माना ठोंका

By: Jan 29th, 2023 12:54 am

गगरेट में बिना बिल रेत-बजरी ले जाने पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
आबकारी एवं कराधान विभाग गगरेट की टीम ने बिना बिल रेत, बजरी ले जा रहे मालवाहक वाहन मालिकों को 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम में शामिल सहायक आयुक्त, अनिल कुमार, वृत गगरेट, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, जसवंत सिंह व सोम नाथ की टीम ने शुक्रवार शाम को उपमंडल अम्ब में अलग अलग स्थानों पर नाका लगाकर रेत, बजरी ले जा रहे वाहनों की जब चैकिंग की तो उसमें बहुत सारी कमियां पाई गई। वाहन चालक जिसका कोई जवाब नही दे पाए। उसके बाद विभाग की टीम ने सामान के मूल्यांकन के मुताबिक वाहन मालिकों को 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उसे मौके पर बसूल कर लिया। सहायक आयुक्त अनिल कुमार ने बताया की बिना कोई प्रमाण पत्र से क्रशर से बिल्डिंग मैटेरियल ले जा रहे वाहनों को वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने सभी माल वाहक वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि सामान ले जाने से पहले, बिल आदि की औपचारिकताएं पूरी कर लें। अन्यथा जुर्माना लगवाने के लिए तैयार रहे।

सट्टा पर्चियां खेलने पर मामला दर्ज
ऊना। हरोली पुलिस ने बीदड़वाल में एक व्यक्ति को 980 रुपए की सट्टा पर्चियों सहित पकड़ा है। पुलिस ने सट्टा पर्चियों को कब्जे में लेकर आरोपित विजय कुमार निवासी बीदडवाल के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App