आईजीएमसी में आज सभी डाक्टर

By: Jan 30th, 2023 12:20 am

अब 31 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक दूसरे चरण में डाक्टर जाएंगे छुट्टी पर, पहले चरण में 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक रहा अवकाश

संतोष कुमार-शिमला
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को चिकित्सकों का कॉमन डे रहेगा, यानी सभी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहेंगे। 23 दिसंबर से लेकर 29 जनवरी तक पहले चरण में छुट्टी पर चले हुए चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर लौट जाएंगे, जबकि अस्पताल में पहले से मौजूद आधे चिकित्सक भी सिर्फ सोमवार को ही उपलब्ध होंगे, जबकि मंगलवार से यह चिकित्सक अब 9 मार्च तक अवकाश पर चले जाएंगे। यानी अभी तक अस्पताल में डयूटी दे रहे चिकित्सक अब छुट्टी पर रहेंगे, जबकि पहले से छुट्टी पर गए चिकित्सक लौटकर अब अस्पताल में सेवाएं देंगे।

यानी चिकित्सक आधे ही रहेंगे। विंटर वेकेशन में चिकित्सकों के छुट्टियों पर चले जाने से अस्पताल में मरीजों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। आईजीएमसी में औसतन प्रतिदिन करीब 3500 ओपीडी होती है और 900 के करीब मरीज उपचाराधीन रहते है। हालांकि आईजीएमसी प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था पहले से कर रखी है, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। पहले चरण में 24 प्रमुख विभागों के 165 डाक्टर अवकाश पर गए थे और अब शेष आधे चिकित्सक अब 31 जनवरी से 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। इनमें टीचिंग स्टाफ, सीनियर रेजिडेंट, आरएसओ, मेडिकल फिजिस्ट और लेक्चर एमएलटी समेत अन्य कर्मी शामिल है।…(एचडीएम)

छुट्टी से वापस लौटेंगे ये-ये डाक्टर
23 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रथम चरण में 24 विभागों के 165 चिकित्सक अवकाश पर गए थे, जिनके जाने से मरीजों को इनसे जांच करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन इनके लौटने के बाद अब मरीजों को भी राहत होगी। लौटने वाले चिकित्सकों में मेडिसिन विभाग में डा.बीएस वर्मा, डा. संजय महाजन, डा.लक्ष्मी नंद, डा.प्रेम मच्छान, डा.विवेक चौहान, डा.आरसी नेगी, डा.विमल भारती, डा.राकेश शांडिल, डा.अतुल शर्मा, डा.संजीव, डा.राजीव, डा.नितेश कंवर, डा.बीडी नेगी, बालरोग विभाग में डा.प्रवीण भारद्वाज, डा.अरविंद सूद, डा.सुरेंद्र, डा.राजेंद्र, डा.जिया लाल, डा.प्रतिमा, डा.राजू और डा.सुभाष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डा.डीआर चंदेल, डा.संदीप कश्यप, डा.सचिन सूद, डा.अनुराग शर्मा, डा.मनीष शर्मा, डा.रविकांत ठाकुर, डा.संगे नेगी, ओबीजी विभाग (केएनएच) में डा.बिशन धीमान, डा.रमा ठाकुर, डा.राजीव सूद, डा.रीता मित्तल, डा.कल्पना नेगी, डा.सुमन ठाकुर, डा.गीतिका स्याल, डा.सुभाष चौहान, डा.अतुल शर्मा, डा.प्रवीण सिंह, डा.ललित मोहन नेगी, डा.हिमांग, डा.पीयूष वोहरा, सर्जरी विभाग में डा.आरएस झोबटा, डा.संजीव गुप्ता, डा.वीके शर्मा, डा.अरुण चौहान, डा.सतीश कुमार, डा.बलवंत नेगी, डा.कपिल नेगी, डा.सुभाष शर्मा, डा.राकेश गुप्ता, डा.विपुल परमार, डा.नवीन ठाकुर, डा.समंत नेगी, डा.राजकुमार नेगी, डा.रमेश कौंडल, डा.विजय वर्मा, नेत्ररोग विभाग में डा.आरएल शर्मा, डा.विनोद शर्मा, डा.कल्पना शर्मा, डा.सीमा, साइकेट्री विभाग में डा.दिनेश दत्त शर्मा, डा.सुमन लत्ता, डा.रवि शर्मा, डा.कुशेल वर्मा, डा.अभिलक्ष, चर्मरोग विभाग में डा.अजीत कुमार नेगी, डा.रजनी शर्मा, डा.मीना चौहान, डा.संध्या कुमारी, डा.प्रजुल मेहता, ईएनटी विभाग में डा.रमेश आजाद, डा.ईशान चौहान, डा.दिनेश कुमार शर्मा, डा.यशपाल शर्मा, पल्मोनरी मेडिसिन में डा.मलय सरकार, डा.डिंपल भगलानी, डा.वीर सिंह, ब्लड बैंक में डा.संदीप मल्होत्रा, डा.शिवानी सूद, रेडियोलॉजी विभाग में डा.अनुपम झोबटा, डा.विजय ठाकुर, डा.सुरेश ठाकुर, डा.मुकेश सूर्या, डा.सुमाला कपिला, डा.अजय अहलुवालिया, डा.श्रुति ठाकुर, डा.हितेश, डा.नवीन, रेडियोथैरेपी विभाग (कैंसर) में डा.मनीष गुप्ता, डा.सिद्धार्थ वत्स, डा.दीपक तुली, डा.पूर्णिमा ठाकुर, डा.शबनम, डा.शिल्पा कौशल, डा.ज्योति शर्मा, डा.नीरज परिहार, आरएसओ पारुल शर्मा, मेडिकल आंकोलोजी सेल में डा.सुनील शर्मा, पेन एंड पेलिएटिव केयर सेल में डा.विनय सौम्या काम पर वापस लौट आएंगे।

पहले चरण में छुट्टी पर गए चिकित्सक सोमवार को अस्पताल में लौट जाएंगे और पहले से मौजूद चिकित्सक भी अस्पताल में उपलब्ध होंगे, जिसके चलते सोमवार को कॉमन डे रहेगा, लेकिन मंगलवार से आधे चिकित्सक फिर से अवकाश पर चले जाएंगे। मरीजों को दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी हंै और डयूट्यिां सुनिश्चित बनाई गई हंै।
डाक्टर सीता ठाकुर, प्राचार्य आईजीएमसी शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App