हाई स्कूल कांडी में वार्षिक समारोह की धूम

By: Jan 30th, 2023 12:18 am

मोहित व कनिका जरयाल ने अपने नाम किया स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
निजी संवाददाता-सलूणी
हाई स्कूल कांडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में ग्राम पंचायत भलेई की प्रधान कंचन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्र वर्ग में दसवीं कक्षा के मोहित व छात्रा वर्ग में कनिका जरयाल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चुना गया। समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। योगा डांस व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघुनाटिका समारोह का मुख्य आकर्षण रही।

मुख्यातिथि कंचन ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की भी जमकर सराहना की। इससे पहले स्कूल के मुख्याध्यापक दिलो राम ठाकुर की अगवाई में स्टाफ मेंबर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की गई। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि ने स्कूल के शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर भलेई पंचायत के उपप्रधान पवन भारद्वाज, सीनियर सेकेंडरी भलेई के प्रिंसीपल गुरवचन ठाकुर, कड़ेड स्कूल के प्रिंसीपल सुरेंद्र कुमार, हाई स्कूल भंडार के मुख्याध्यापक तिलक सिंह भारद्वाज व भलेई पंचायत के पूर्व प्रधान राजकुमार के अलावा बच्चों के अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App