कुल्लू-लाहुल में हिम-स्खलन की चेतावनी

By: Jan 30th, 2023 12:18 am

आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी, एहतियात बरतने की दी सलाह

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और काफी ठंड महसूस की गई। वहीं, ऊंची पहाडिय़ों में बर्फबारी भी हुई है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में हिम-स्खलन होने की संभावना जताई गई है और एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, लोगों को हिम-स्खलन संभावित क्षेत्रों की तरफ न जाने की सलाह दी है। हिमपात और हिम-स्खलन अध्ययन मनाली ने हिम-स्खलन की संभावना कुछ क्षेत्रों में जताई है। हिमाचल प्रदेश सरकार के निदेशक कम विशेष सचिव आपदा ने एडवाइजरी जारी की है। जानकारी अनुसार कुछ क्षेत्रों में हिम-स्खलन की आंशिक रूप से असुरक्षित स्थितियां बताई गई हंै। इनमें मनाली की बात करें तो कोठी-रोहतांग टॉप कोकसर-तांदी, तांदी-केलांग-दारचा, दारचा-पटसेउ-जिंगजिंगबार, रोहतांग टनल नॉर्थ पोर्टल-सिस्सु-तांदी, जिंगजिंबार-बारालाचा, सरचु, एमएसपी 4-व्यासकुंड, तांदी-किरतिंग-कुकुमसेरी-उदयपुर त्रिलोकनाथ और खनाग-जलोड़ीपास एरिया में आंशिक रूप से असुरक्षित स्थितियां बताई गई हंै। लोगों को सलाह दी जाती है कि खराब मौसम के दौरान हिम-स्खलन संभावित क्षेत्रों की तरफ न जाएं।

उपरोक्त के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) हिमाचल प्रदेश सरकार विभागों और आम जनता के लिए सलाह जारी की है। चेतावनी के मद्देनजर हिम-स्खलन का जोखिम बताया है। इसलिए संबंधित जिला प्रशासन, डीडीएमए को भी सलाह दी है कि वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और नियमित रूप से स्थिति की निगरानी करें और उचित एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, खोज और बचाव दलों, क्यूआरटीएस को तैयार रखने के लिए भी कहा गया है। वहीं, उन ढलानों पर चलने से बचें जहां हिम-स्खलन की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे हिमाच्छादित क्षेत्रों की यात्रा न करें। राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सडक़ों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं, आम जनता को आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह दी गई है। वहीं, रविवार को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) की एडवाइजरी को कुल्लू पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर लोगों की जानकारी दी है। वहीं,लोगों को सलाह दी है कि वे बफबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा ने करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App