पिपलूघाट चौक पर हैंडपंप खराब, परेशानी

By: Jan 25th, 2023 12:45 am

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
पिपलूघाट चौक पर जल शक्ति विभाग का हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों में बब्बी, उमेश शर्मा, देवी रूप का कहना है कि चौक पर पिछले कई दिनों से हैंडपंप खराब है जिसके चलते उन्हें पीने के साफ पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके बारे में उन्होंने जल शक्ति विभाग उप मंडल दाड़लाघाट को भी सूचित किया था, लेकिन इतने समय बाद भी अभी तक विभाग द्वारा हैंडपंप को ठीक नहीं करवाया गया है। चौक पर अधिकतर दुकानदार व ग्राहक पीने के साफ पानी के लिए इसी हैंडपंप पर निर्भर है। चौक पर एक अन्य पानी की योजना तो है, लेकिन उसका पानी पीने लायक नही है। अगर दाती खड्ड पानी की योजना से कभी पानी न आए तो यहां पानी की बढ़ी समस्या खड़ी हो जाती है।स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द से जल्द हैंडपंप को ठीक करवाने की गुहार लगाई है। अजय गुप्ता-अर्की पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत हेरा फेरी से मां की अनुमति के बिना बेटे द्वारा ट्रक को कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है।

इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एक महिला निवासी अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके पति ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से ट्रक नंबर एचपी-24सी-4400 खरीदा था तथा पति की मृत्यु के पश्चात इसके नाम पर पजींकृत हो गया था। जिसे इसका बेटा लायक राम चलाता था। इसके बेटे ने इसकी अनुमति के बिना ट्रक के ऊपर लोन ले लिया तथा ट्रक को जिरकपुर में चोरी छिपे बिना इसकी अनुमति के कबाड़ में बेच दिया। इसके बेटे लायक राम ने उक्त ट्रक को धोखाधड़ी व बिना इसकी सहमति के बेचा है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस सदंर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा पजींकृत करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App