बल्ह विहाल की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

By: Jan 14th, 2023 12:56 am

बाबा बालकनाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल में शाहतलाई सीनियर को दी मात, मुख्यातिथि ने नवाजीं विजेता-उपविजेता टीमें
निजी संवाददाता-शाहतलाई
बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई के बहुउद्देशीय खेल मैदान में आयोजित बाबा बालकनाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शाहतलाई सीनियर और बल्हबिहाल टीमों के मध्य खेला गया। इस अवसर पर समाजसेवी और सेवानिवृत एचएएस अधिकारी देवराज भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ सेवानिवृत मैनेजर ईएसयू लेख राम, सेवानिवृत्त अध्यापक कर्मचंद शास्त्री और बलोह पंचायत के प्रधान विवेक पारशर उपस्थित रहे। आयोजक कमेटी के प्रधान और कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और टोपी पहना कर सम्मानित किया। फाइनल मैच में शाहतलाई सीनियर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन 15 ओवरों में शाहतलाई सीनियर टीम, बल्ह विहाल की खतरनाक गेंदबाजी का अच्छे से सामना नहीं कर पाई और शाहतलाई सीनियर टीम ऑल आउट होकर 89 रन ही बना पाई। जिसमें अब्दुल खलिक और अबु ने 18-18, लाल सिंह 15, इरशाद 13 रनों का योगदान दिया। बल्ह विहाल के गेंदबाज रोहित, सचिन, मनी, रवि और कुशल ने दो-दो विकेट लिए। बल्ह विहाल टीम ने 12.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर नीजु 29 और रिक्की 28 की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 90 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शाहतलाई सीनियर टीम के गेंदबाज निखिल और रिंकू ने तीन-तीन विकेट और परमार ने एक विकेट लिया। इस मौेके पर मुख्य अतिथि देवराज भाटिया ने विजेता टीम को 31 हजार ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21 हजार ट्रॉफी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच रिक्की, मैन ऑफ द सीरीज परमार, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निखिल, सर्वश्रेष्ठ कीपर रिक्की, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रोहित, सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में अनुज शर्मा, अबु, नीरज, प्रदीप, विजय पंडित, साहिल, ऋषभ कौशल को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया और 350 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता के आयोजक कमेटी के प्रधान प्रदीप कतना ने समाजसेवी और सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी देवराज भाटिया के द्वारा दिए गए समय और आर्थिक सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App