आज से खड्ड में होंगी प्रतियोगिताएं

By: Jan 29th, 2023 12:45 am

राष्ट्रहित में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए होंगे कार्यक्रम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डा. लाल सिंह ने युवा स्वयंसेवियों व प्रगतिशील युवा कार्यकर्ताओं, जिला स्तरीय युवा समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कहा कि युवा शक्ति की ऊर्जा को राष्ट्रहित में रचनात्मकता गतिविधियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु फरवरी माह तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देश की संवैधानिक प्रणाली के प्रति युवाओं के विचारों को सुनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चौथा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें ऊना व बिलासपुर के युवाओं हेतु 30 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांन्फ्रेंसिंग हाल में वर्चुअल मोड के माध्यम से उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उपनिदेशक ने बताया कि 29 जनवरी से 11 फरवरी तक जलग्रां, चातेहड़ व खड्ड में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बंगाणा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो से चार फरवरी तक, संलाड़ा में पांच फरवरी को थीम आधारित कार्यक्रम और करियर काउंसलिंग सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम होगा। इसके अतिरिक्त 13 से 18 फरवरी तक डूहल भंगवाल में पांच दिवसीय युवा श्रमदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा मंडल के सदस्यों तथा आस-पड़ोस के युवा मंडलों के युवाओं द्वारा श्रमदान कर खेल के मैदान का निर्माण किया जाएगा। बैठक में जिला युवा सेवा एवं खेल अघिकारी चंद्रमोहन शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय ऊना राजेंद्र शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विजय भारद्वाज, हमराजत, आरती भारद्वाज, नवीन, शुभम सहित अन्य वालंटियर ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App