एसवीएम में नाटी-भांगड़े पर धमाल

By: Jan 30th, 2023 12:17 am

स्कूल मेंं सालाना समारोह की धूम, मुख्यातिथि विधायक दिलीप ठाकुर ने होनहारों को किया सम्मानित

निजी संवाददाता — भांबला
सरस्वती विद्या मंदिर मौहीं गोपालपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में नानक चंद शर्मा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, आचार्य वर्ग, अभिभावकों तथा बच्चों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटी, भांगड़ा तथा नाटकों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र गुलेरिया ने वार्षिक रिपोर्ट सबके सामने रखी, जिसमें विद्यालय की संरचना, वर्षभर की कार्यक्रम गतिविधियां तथा विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई गईं।

सत्र 2021-22 मे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 11 बच्चों में से दसे बच्चों को बोर्ड ने मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा पांच बच्चों ने 90 प्र्रतिशत से ऊपर नंबर लेकर लैपटॉप प्राप्त करने में अपनी जगह पक्की कर ली, जिसमें से एक बेटी अंशुल ठाकुर ने 691/700 नंबर लेकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के अध्यक्ष नानक चंद शर्मा ने अपनी तरफ से इन पांच बच्चों को 51 सौ रुपए की राशि वितरित की। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को संदेश दिया कि सरस्वती विद्या मंदिर पूरे हिमाचल में ऐसे विद्यालय हैं। जहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार व योग भी सिखाया जाता है । अत: अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि वे सभ्य समाज का निमाज़्ण कर सकें। विधायक जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को 10000 रुपए की नगद राशि दी तथा विद्यालय के लिए 300000 देने की घोषणा की । उन्होंने विभिन्न गतिविधियों व वार्षिक परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। जिसमें युवान ,सरगम, तानिया, शगुन, प्रज्वल, सिद्धांत, अथर्व, अनीश, सानिधया, अनिरुद्ध, दिव्या, अनन्या, अक्षत, वंशिका, परी रागिनी, शिवांजलि, मुस्कान, शिवांशी, दीक्षा, शिवम व पूर्णेश ईनाम पाकर चहके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App