नाले में मिली लाश

By: Jan 28th, 2023 12:45 am

सिटी रिपोर्टर- हरोली
हरोली पुलिस थाने के तहत गांव पूवोवाल में नाले में एक व्यक्ति की लाश बरामद हुइ है। मृतक की शिनाख्त गुरमीत सिंह (52) पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव हलेड़ा के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अुनसार गुरुवार को पूवोवाल गांव के नाले में एक शव देखा गया। इसपर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। उप मंडल पुलिस अधिकारी हरोली अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।

गुरमीत सिंह यहां पर किस प्रकार पहुंचा तथा किस हालात में उसकी मौत हुई,यह सब अभी तक जांच का विषय है। इस सबंध में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नाले में एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान गुरमीत सिंह निवासी हलेड़ा के रूप में कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबध में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।