दाड़लाघाट में ट्रक आपरेटरों का प्रदर्शन

By: Jan 29th, 2023 12:56 am

अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी को 46 दिन पूरे,रोष रैली निकाल अडानी के खिलाफ की नारेबाजी

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
अंबानी समूह तथा ट्रक आपरेटर्स के मध्य माल ढुलान विवाद को लेकर शनिवार को दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 46 दिन पूरे हो गए। कोई समाधान न होता देख ट्रक आपरेटर्स ने कहा कि 30 जनवरी सोमवार को दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अगली रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। शनिवार को ट्रांसपोर्टर्स आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अडानी गु्रप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए वापस अंबुजा चौक पर पहुंचे।

बाघल लेंड लूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सोमवार को एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी आपरेटर्स की हाजिरी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि आम सभा में शिमला चलो,अर्की व बिलासपुर बंद और हिमाचल बंद करने जैसी रणनीति का भी ऐलान हो सकता है। उन्होंने ऐलान किया कि समस्त ट्रक आपरेटरों को जो भी बेहतर लगेगा वो करने के लिए अब ट्रक आपरेटर्स तैयार है। शर्मा ने कहा कि हम फिलहाल सरकार के साथ है और सरकार भी अभी तक हमारे साथ खड़ी है,परंतु सरकार को समझना होगा कि इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए जो भी कानूनी कार्रवाई की संभावनाएं हैं उनका वो अभी सदुपयोग करे ताकि फैसला आम जन के पक्ष में हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App